Shameful: Perverted mindset…! Shameful incident came to light from Durg… Unnatural act with cow…
Shameful
दुर्ग। Shameful : दुर्ग में होलिका दहन के दिन गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य का मामला सामने आया है। मामले में दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। घटना भट्टी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक,भट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत 7 मार्च की बीती रात्रि दो नाबालिग व दो बालिग़ आरोपी सतीश चंद्र दास 20 वर्ष निवासी मिलन चौक छावनी भिलाई, मोहम्मद साहिल 18 वर्ष निवासी गाँधी चौक कैम्प दो छावनी भिलाई के द्वारा सेक्टर वन मुर्ग़ा चौक के पास एक गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य करते पाए जाने की सूचना मिली थी। इस गंभीर सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अपने स्टाफ़ के साथ मौक़े पर तुरन्त पहुँचकर गाय का रेसक्यू किया गया व आरोपियों को घेराबन्दी कर हिरासत में लिया गया। मामले को गंभीरता से देखते हुए एसपी अभिषेक पल्लव द्वारा गंभीर धाराओं में वैधानिक कार्यवाही का निर्देश दिया गया। थाने में धारा 377 व 34 की धाराओं के तहत अपराध क़ायम कर आरोपियों (Shameful) को गिरफ्तार कर रिमाण्ड में जेल भेजा गया।