मुंबई। NCP नेताओं और कार्यकर्ताओं के पद से इस्तीफा वापस लेने की दलीलों गुहार के बाद भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने अपना फैसला बदलने के लिए तैयार नहीं हैं। पवार ने कहा कि उन्होंने फैसला ले लिया है और पार्टी कार्यकर्ताओं को सूचित किया कि उनके उत्तराधिकारी को चुनने के लिए गठित समिति 5 मई 2023 तक निर्णय लेगी।

शरद पवार ने उनका इस्तीफा वापस लेने के लिए दबाव डाल रहे कार्यकर्ताओं से कहा, आप शिकायत कर रहे हैं कि मैंने घोषणा करने से पहले किसी के साथ इस्तीफे के मुद्दे पर चर्चा नहीं की। अगर मैंने किसी से इस बारे में बात की होती तो मुझे नकारात्मक जवाब मिलता। उन लोगों के साथ इस मामले पर चर्चा करने का क्या फायदा है जो वैसे भी ना कहने वाले हैं?

बता दें कि नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के मंगलवार को पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे का ऐलान करने के बाद से एनसीपी में घमासान मचा हुआ है। पार्टी नेता जितेंद्र अव्हाण समेत कई नेताओं ने भी पवार के इस फैसले के बाद बुधवार को इस्तीफा दे दिया। पार्टी के विधायक अनिल पाटिल ने भी अपना त्यागपत्र शरद पवार को भेज दिया है।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2