देशभर के मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की मची है धूम, कान्हा की एक झलक देखने के लिए भक्तों का लगा तांता…

0
55

Krishna Janmashtami 2024 : नंद घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की… हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की…जैसे जय घोष से सुबह से ही मंदिर गुंजमान हो गया आज पूरा देश श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मना रहा है भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा, वृंदावन के साथ अहमदाबाद द्वारका और देशभर के श्रीकृष्ण मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.

जन्माष्टमी का यह पर्व भगवान कृष्ण जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है इस बार भगवान का 5251वां जन्मोत्सव है. मथुरा और वृंदावन के मंदिरों में विशेष तैयारियों के साथ इस उत्सव को मनाया जा रहा है श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर के गर्भगृह को कंस की जेल के रूप में सजाया गया है, जिससे श्रद्धालु द्वापर युग की उन परिस्थितियों को महसूस कर सकें, जब भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था.

मथुरा नगरी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव की छटा अद्वितीय है सुबह से ही लाखों भक्तों की भीड़ यह देखी जा सकती है मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं ने सुबह से ही लाइन लगा ली थी भगवान के दर्शन के लिए पर्दे खोले गए वहीं सुबह मथुरा के कृष्ण जन्मस्थान मंदिर से लेकर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर तक भगवान को अलौकिक श्रृंगार किया गया.