Sidhu Moose Wala Murder केस : सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली गैंग का शार्प शूटर ‘महाकाल’ पुणे से गिरफ्तार…अब खुलेगा ये राज

279

पुणे/चंडीगढ़। पंजाब पुलिस से मिले इनपुट के बाद पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल लॉरेंस विश्नोई गैंग के लिए काम करने वाले मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली गैंग के शूटर सौरभ उर्फ महाकाल को पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। पुणे ग्रामीण क्राइम ब्रांच ने मकोका के मामले में कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने महाकाल को 20 जून तक पुणे पुलिस की कस्टडी में भेज दिया है।

बता दें कि पंजाब पुलिस सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल आठ शूटरों की पहचान कर चुकी है। इनमें 2 शूटर महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले हैं। 3 शूटर पंजाब के रहने वाले हैं। 2 शूटर हरियाणा के रहने वाले हैं और एक शूटर राजस्थान का रहने वाला है।

क्रिमनल्स रिकार्ड रहा है सौरभ उर्फ महाकाल के नाम

सौरभ उर्फ महाकाल का असली नाम सिद्धेश काम्बले है। सौरभ महाकाल अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली गैंग के शूटर संतोष जाधव के साथ मूसेवाला की हत्या करने पंजाब आया था। महाकाल के खिलाफ पुणे ग्रामीण थाना कई केस दर्ज हैं, जिसमें ओमकार उर्फ राण्या बानखेले की हत्या का मामला भी शामिल है।

सौरभ उर्फ महाकाल मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली गैंग के संतोष जाधव से जुड़ा हुआ है। दोनों को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या लिए खास तौर पर हायर किया गया था। पंजाब पुलिस का कहना है कि सभी शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हैं। इन शूटरों की तलाश में पंजाब पुलिस ने संबंधित राज्यों की पुलिस से मदद मांगी थी।