Sidhu Moose Wala Murder Case:  सिंगर के साथ फैन बनकर सेल्फी लेने वाला ‘मौत का केकड़ा’ गिरफ्तार, पुलिस जल्द करेगी बड़ा खुलासा

433

नई दिल्ली। Sidhu Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसे वाला मर्डर पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या के मामले में शूटर्स को वाहन उपलब्ध कराने वाले निगरनी बदमाश हनी उर्फ केकड़ा Honey Krabah arrested को गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों के मुताबिक, हनी उर्फ केकड़ा ही वह शख्स है जिसने सिंगर के साथ फैन बनकर सेल्फी लेने सिद्धू मूसे वाला के पास पहुंचा था। उसी ने शूटर्स को ये जानकारी कि सिद्धू मूसे वाला बुलेटप्रूफ़ गाड़ी में नहीं, बल्कि थार में जा रहे हैं। यहीं नहीं हनी ने ही शूटर्स के लिए गाड़ी अरेंज कराई थी।

जानकारी के अनुसार हनी उर्फ केकड़ा को सिद्धू मूसे वाला के घर के बाहर की सीसीटीवी के आधार पर गिरफ्तार किया गया है और इससे पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि केकड़ा सिरसा के कालांवाली गांव का रहने वाला है। इस केस में ये पहली बड़ी गिरफ्तारी है, जिसमें आरोपी सीधे तौर पर अपराधियों की मदद में शामिल है। पंजाब पुलिस जल्द की पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा करने वाली है।

ये भी बता दें कि सिद्धू मूसे वाला की 29 मई को मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसे वाला की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गोल्डी बरार Gangster Goldie Brar ने ली थी जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई Gangster Lawrence Vishnoi का करीबी सहयोगी है।