कोरबा। एसपी यू उदय किरण ने 45 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है। जारी सूची के मुताबिक ASI संतोष तांडी को कटघोरा थाना भेजा गया है।
बता दें कि सख्त एसपी यू उदय किरण ने पुलिस विभाग के कार्यो में कसावट लाने के लिए आज एक एएसआई और 15 प्रधान आरक्षक सहित 45 कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कुछ लाइन में बैठे लोगो को फील्ड में काम करने का अवसर मिला है।