SP अंकिता शर्मा ने बदले 8 टीआई और दो एसआई के प्रभार..विन्टन साहू बने डभरा थानेदार, देखें सूची…

207

सक्ती। सक्ती जिला के एसपी अंकिता शर्मा ने 8 टीआई और दो एसआई के प्रभार में फेरबदल किया है। एसपी कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक विन्टन साहू को डभरा का थानेदार बनाया गया है।

 

बता दें कि सक्ती जिला के नव पदस्थ पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा ने प्रशासनिक कसावट लाने के लिए 8 टीआई और दो एसआई का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में फील्ड में तैनात अफसरों को मुख्यालय के नजदीक में पोस्टिंग किया है और लाइन में दिन गिन रहे अफसरों को फील्ड भेजकर हुनर दिखाने का मौका दिया है।

देखें सूची