नई दिल्ली/जयपुर। Sonia Gandhi Rajya Sabha nomination: राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Polls) के लिए आज सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) नई दिल्ली से जयपुर रवाना हो गई हैं। वे राजस्थान से नामांकन दाखिल करेंगी।
Sonia Gandhi Rajya Sabha nomination: इस दौरान जयपुर में उनके साथ राहुल गांधी, प्रियंका और खरगे भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के रिटायर होने की वजह से राजस्थान की सीट रिक्त हुई है। वह इंदिरा गांधी के बाद राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने वाली गांधी परिवार की दूसरी सदस्य होंगी।
Sonia Gandhi Rajya Sabha nomination: राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति
Sonia Gandhi Rajya Sabha nomination: बता दें, राज्यसभा की 56 सीटों के लिए हो रहे इन चुनावों में कांग्रेस को 10 सीटें मिलने की उम्मीद है। इसमें से तीन कर्नाटक, दो तेलंगाना और महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश व मध्य प्रदेश से एक-एक सीट है। हाल के दिनों में मची खींचतान के बाद महाराष्ट्र, बिहार में पार्टी को मुश्किल हो सकती है।