जिपं सीईओ को प्रदेश पंचायत सचिव ब्लाक इकाई ने सौंपा ज्ञापन

0
98

कोरबा जिले में प्रदेश पंचायत सचिव संघ ब्लाक इकाई कोरबा जिला के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यरत पंचायत सचिव संगठन जिला कोरबा के जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह कंवर के नेतृत्व मे अपनी 4 सूत्रीय मांग की समस्याओ का निराकरण 7 दिन के अंदर करने के लिए ज्ञापन मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा के नाम से दिया गया। इसे जिला सीईओ की अनुपस्थिति मे उप संचालक सुश्री जुली तिर्की को दिया गया। चार सूत्रीय मांग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास के कारण रोके गये वेतन का भुगतान, सचिवों का वेतन भुगतान किया जाए एक निश्चित तारिख, लंबित वेतन का भुगतान सहित एरियर्स राशि के भुगतान की मांग शामिल हैं।
बताया जा रहा हैं की इसके निराकरण हेतु 07 दिवस के अंदर किये जाने के संबंध मे 12 जून को ज्ञापन दिया गया था। जिस पर 07 दिन बीतने के बाद भी किसी प्रकार की कोई उचित कार्यवाही नहीं की गयी। इसी कारण समस्त सचिव जिला सचिव ने 24 जून दिन सोमवार से जिला मुख्यालय में अनिश्चितकालीन “काम बंद-कलम बंद” आंदोलन करने का निर्णय लिया है, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला पंचायत की होगी।
ज्ञापन सोपने वालों मे राजकुमार रजक, मोहम्मद हसन, रहीम भाई, रामकुमार टेकाम (पाली अध्यक्ष), पुनिदास मानिकपुरी, समार सिंह टेकाम, विजय एक्का, धर्मराज मरकाम, छतरपाल विन्ध्यराज, हरिसिंह कवर, रविशंकर जायसवाल, श्रीमती लता पटेल के अलावा भारी संख्या मे अन्य सचिव साथी उपस्थित रहे।