Student Killed : सिगरेट पीने का वीडियो बनाने पर स्टूडेंट ने घोंपा चाकू…मौत

0
351

इंदौर। Student Killed : तुकोगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर सिगरेट पीने की शिकायत करने से गुस्सा 11वीं के स्टूडेंट ने 12वीं के छात्र की चाकू गोदकर हत्या कर दी। यह विवाद 6 दिन पुराना बताया जा रहा है। दोनों में उसे समय भी विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी छात्र को यह जानकारी थी कि मृतक सर्मथन और उसके दोस्त आरोपी से विवाद करेंगे।

पुलिस ने आरोपी का पीछाकर पकड़ा

इसलिए उसने विवाद से बचने के लिए घर से सब्जी काटने का चाकू लेकर स्कूल आया था। जहां पर दोनों के बीच सिगरेट पीने की शिकायत प्रिंसिपल को करने पर कहासुनी हुई और आरोपी छात्र द्वारा समर्थन पर वार कर उसे घायल कर दिया, जिसकी शुक्रवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को छात्र को चाकू से गोदकर घायल कर दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी छात्र को लगभग 700 से 800 मीटर पीछे दौड़कर पकड़ा है। वहीं एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी छात्र के पीछे भागते हुए पुलिस जवान दिखाई दे रहे हैं और घटनास्थल से कहीं दूर जाने के बाद आरोपी छात्र को पकड़ा गया।

नाबालिग घर से लेकर आया था चाकू

जानकारी के अनुसार, 17 वर्षीय नाबालिग छात्र का 6 दिन पहले कक्षा 12वीं की में पढ़ने वाले समर्थन कुशवाह का वीडियो बनाने को लेकर विवाद हो गया था। सिगरेट पीने की शिकायत शिक्षक से कर दी थी। नाबालिग छात्र को शंका थी कि वीडियो वायरल और शिकायत समर्थन ने की है, जिसके बाद शुक्रवार को घर से सब्जी काटने का चाकू लेकर आया। नाबालिग छात्र ने समर्थन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी छात्र को उसी वक्त मौके से गिरफ्तार कर लिया था।

जानकारी यह भी आई है कि आरोपी छात्र सुबह से ही समर्थन की हत्या करने की फिराक में था। जैसे ही समर्थन स्कूल से बाहर अकेले मिला तो आरोपी ने उसकी चाकू गोदकर हत्या (Student Killed) कर दी।