Suicide News: Mother of two children died by jumping into the pond, there was a stir, police started investigation
Suicide News

दुर्ग। Suicide News : जिले के भिलाई में पति-पत्नी के विवाद के बाद महिला ने तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली। सुबह 6 बजे जब तालाब की तरफ घूमने गए लोगों ने इसकी जानकारी दी। सुचना मिलने पर भिलाई नगर पुलिस पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकालकर पीएम के लिए भेज दिया। महिला की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई सेक्टर 6 बी मार्केट में सुरेंद्र प्रोह्वीजन स्टोर चलाने वाले मनीष सिंह दुकान के ऊपरी मंजिल में ही रहते हैं। बीती देर रात उनकी उनकी पत्नी प्रीति सिंह (38 साल) से किसी बात को लेकर काफी विवाद हुआ। प्रीति गुस्से में आकर घर से बाहर चली गई। मनीष को लगा कि वो छत पर गुस्से में गई होगी थोड़ी देर में आ जाएगी।

जब काफी देर तक प्रीति नहीं लौटी तो मनीष को चिंता हुई। उसने पूरे घर और छत में उसे ढूंढा। जब प्रीति का पता नहीं चला और उसने फोन भी नहीं उठाया तो मनीष ने अपने रिश्तेदारों को फोन किया। मनीष और उसके रिश्तेदार प्रीति की तलाश कर ही रहे थी कि सुबह 6 बजे के बीच किसी ने प्रीति का फोन उठाया और बताया कि ये फोन सेक्टर 7 तालाब के पास पड़ा था। तालाब में किसी की बॉडी तैर रही है। इस पर मनीष तुरंत वहां पहुंचा और देखा तो वो लाश उसकी पत्नी प्रीति सिंह की थी। भिलाई नगर पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई के बाद उसे पीएम के लिए भेज दिया है।

दो मासूम बच्चों के सिर से उठा मां का साया

मनीष सिंह के दो बेटे हैं एक 12 साल और दूसरा 10 साल का। इसके अलावा घर में मनीष की मां रहती हैं। प्रीति की मौत के बाद से बच्चों के सिर से मां का साया छिन गया। बच्चों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

  • RO12618-2