ED complains to Durg SP on Email: During the action at CM's OSD house, the mob vandalized the vehicle
ED complains to Durg SP on Email

भिलाई। ED Action : छत्तीसगढ़ के भिलाई में अफसरों से बदसलूकी और गाड़ियों में तोड़फोड़ को लेकर ED (प्रवर्तन निदेशालय) की ओर से दुर्ग एसपी से शिकायत की गई है। इसे लेकर ED की ओर से एक ईमेल भेजा गया है। इसमें अराजक तत्वों पर कार्रवाई करने को कहा गया है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में ED की ओर से एक-दो दिन में हार्ड कॉपी भी सौंपी जा सकती है।

जानकारी के मुताबिक, ED की टीम ने बुधवार तड़के भिलाई में मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर और आशीष वर्मा सहित करीबी विजय भाटिया के घर छापेमारी की थी। खबर लगते ही समर्थकों का जमावड़ा लग गया। ढोल ताशे और आतिशबाजी कर विरोध किया। मनीष बंछोर, उनकी पत्नी और मां ने खुद बंगले के बाहर आकर लोगों को कार्रवाई का विरोध नहीं करने की बात कही, लेकिन समर्थक नहीं माने और वहीं डटे रहे।

पत्थर और डंडों से कार में तोड़फोड़ का आरोप

आरोप है कि ईडी की टीम बुधवार शाम 6 बजे जब आशीष वर्मा के घर से कार्रवाई करके जाने लगी तो उनकी एक कार पर समर्थकों ने पथराव कर दिया। पत्थर और डंडों से कार को मारा। इससे कार का शीशा टूट गया। हालांकि ईडी के अधिकारी वहां से सीधे निकल गए। यह भी आरोप है कि ओएसडी मनीष बंछोर के बंगले में समर्थकों ने मुख्य गेट में चढ़ने की कोशिश की। इस पर सीआईएसएफ के जवान ने उन्हें धक्का दे दिया।

ईडी की गाड़ी पर कांग्रेसियों ने किया हमला:कार्रवाई के बाद लौट रहे अफसरों के वाहन में पथराव, जवानों से धक्कामुक्की

भिलाई में ईडी की कार्रवाई के दौरान ईडी की कार्रवाई के दौरान आक्रोश जताते समर्थक। - Dainik Bhaskar
भिलाई में ईडी की कार्रवाई के दौरान ईडी की कार्रवाई के दौरान आक्रोश जताते समर्थक। ईडी की टीम ने बुधवार तड़के भिलाई में मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर और आशीष वर्मा सहित करीबी विजय भाटिया के घर छापेमारी की। कार्रवाई से आक्रोशित समर्थकों ने अफसरों के साथ आए जवानों से धक्का-मुक्की की। शाम को कार्रवाई के बाद लौट रहे अफसरों के वाहनों में पथराव भी किया गया।
  • RO12618-2