रायपुर। T-20 World Cup : पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी 20 विश्व कप का फाइनल मैच खेला गया जिसमे इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार ये ख़िताब अपने नाम कर लिया। आज का मैच काफी रोमांचक था लेकिन भारत का न होना इस मैच में इसकी कमी खली तो थी। बता दें सेमी फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों भारत को 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी।
भारतीय टीम के वर्ल्ड कप दौरे का संछिप्त विवरण
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम (T-20 World Cup) का वो मैच शायद ही अब कोई भूल पाएगा जिसमें सभी खिलाड़ियों ने बिना लड़े ही हार मान ली थी। टीम को देखकर लग ही नहीं रहा था कि भारत इतने बड़े टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच खेल रहा है। वहीँ इस विश्व कप के बाद के एल राहुल, ऋषभ पंत जैसे खिलाडियों को बाहर करने और रविचंद्रन आश्विन जैसे खिलाड़ियों को संन्यास लेने कहा जा रहा है। इतना ही नहीं आईपीएल जैसे टूर्नामेंट भी बंद करने की मांग अब उठने लगी है।