Saturday, July 27, 2024
Homeक्राइमस्कूटी की डिक्की में लेकर घूम रहा था अवैध शराब, पकड़ा गया...

स्कूटी की डिक्की में लेकर घूम रहा था अवैध शराब, पकड़ा गया आरोपी

बिलासपुर। आपरेशन निजात के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए बिलासपुर पुलिस की टीम ने अवैध शराब परिवहन करते आरोपी को पकड़ा है। इस कार्यवाही में 4160 रुपये कीमती 9.360 लीटर अवैध देशी शराब भी बरामद की गई है। परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल मेट्रो स्कूटी जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा बिलासपुर जिले में निजात अभियान के तहत जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों को अवैध शराब ब्रिकी व शराब परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। इस आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली श्रीमति पूजा कुमार के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं। अवैध गतिविधियों पर निगाह रखते मुखबिरों को सक्रिय किया गया है। इसी कड़ी में शनिवार को सूचना मिली कि सरदार मोहल्ला सिरगिट्टी गुरुद्वारा के पास एक व्यक्ति मेट्रो स्कूटी में सफेद थैली के अंदर देशी शराब लेकर घूम रहा है। सूचना मिलने ही थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल टीम गठित कर ग्राम सरदार मोहल्ला सिरगिट्टी गुरुद्वारा के पास के पास घेराबंदी की गई। संदेही को पकडकर पूछताछ की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी संजू उर्फ संजू चढार (24) मध्यप्रदेश के दमोह जिले के पथरिया का निवासी तोरवा थाने के हेमुनगर का रहने वाला है। उसकी मेट्रो स्कूटी की तलाशी लेने पर स्कूटी के अंदर एक सफेद थैली में 52 नग देशी शराब बरामद किया गया। इस के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2)59(क) कायम कर विधिवत गिरफ्तार किया गया और न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक नवीन कुमार देवागन, प्रधान आरक्षक विजयदीप त्रिपाठी आरक्षक विरेन्द्र साहू, विरेन्द्र राजपूत एवं केशव मार्कों की अहम भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments