बिहार- मधुबनी जिला के मधेपुरा थाना अंतर्गत रहुआ संग्राम गांव में तकरीबन 15 दिन पहले एक व्यक्ति दिनेश कामत की लाश मिली थी. ग्रामीणों का आरोप है कि मृतक की हत्या की गई है. साथ ही पुलिस भी आरोपियों के साथ मिली हुई है. इसी वजह से उनको अब तक गिरफ्तार नहीं किया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.
इसी दौरान का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें मिठाई दुकान के मालिक और उसके बेटे के द्वारा मृतक दिनेश कामत की पिटाई की जा रही है. यह वीडियो मृतक के मरने से पहले का है. ग्रामीणों का इसी वायरल वीडियो के आधार पर आरोप है की मिठाई दुकान के मालिक और उसके बेटे ने ही दिनेश कामत की हत्या कर दी है और पुलिस उन्हें बचा रही है.
इसी को लेकर शुक्रवार को ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे थे. साथ ही ग्रामीणों ने सड़क भी जाम कर दिया था. ऐसे में ग्रामीणों को हटाने के लिए पुलिस और प्रशासन भी पहुंच गई. इस पर ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन पर भी हमला बोल दिया व पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी.
इस घटना में पांच पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट आई है और कई घायल भी हो गए हैं. घटना में मधुपुर थाना अध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू को भी गंभीर चोट आई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पुलिस पर हमला करने वाले लोगों की भी पहचान की जा रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.