Korba में चोरों ने दी पुलिस को चुनौती..ASI राकेश गुप्ता के चोरी, लाखो का समान पार..

0
131

कोरबा। चोरों पुलिस के घर को निशाना बनाया है।कुसमुण्डा थाना में पदस्थ एएसआई राकेश गुप्ता के निवास सीएसईबी कॉलोनी में चोरों ने हाथ साफ करते हुए लाखो माल पार कर दिए है।

बता दें कि आम जनता की जान माल की रक्षा करने वाली पुलिस के घर भी सुरक्षित नही है क्योंकि शनिवार को एएसआई के घर हुई चोरी के बाद कह रहे है।जानकारी के मुताबिक कुसमुंडा थाना में पदस्थ असीस्टेंट सब इंस्पेक्टर राकेश गुप्ता के घर का ताला तोड़कर चोरों ने समान और नकदी रकम और जेवरातों के साथ ही लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि राकेश गुप्ता पूरे परिवार के साथ सीएसईबी काॅलोनी में निवास करते है। बीती रात सब इंस्पेक्टर ड्युटी में थे जबकि पूरा परिवार पाॅम माॅल घूमने के लिए गया हुआ था। इसी बात का फायदा चोरों ने उठाया और उनके घर धावा बोलकर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। परिवार माॅल से घूमकर जब वापस लौटा तब चोरों के कारनामों का पता चला। डाॅग स्काॅड के माध्यम से चोरों का सुराग लगाया जा रहा है। सीविल लाईन पुलिस मामले की जांच कर रही है।