Tuesday, April 16, 2024
HomeUncategorizedTI Suspend Braking : गाजे बाजे के साथ विदाई समारोह करने वाले...

TI Suspend Braking : गाजे बाजे के साथ विदाई समारोह करने वाले TI को जॉइन करते ही IG ने किया सस्पेंड

बिलासपुर। TI Suspend Braking : सिंघम की तरह गॉगल्स लगाकर कार का सनरूफ खोलकर ढोल ताशे के साथ विदाई लेने वाले टीआई को निलंबित कर दिया गया है। टीआई की इस हरकत को अफसरों ने बड़ी अनुशासनहीनता माना है। आईजी बद्री नारायण मीणा ने ज्वॉइन करते ही सस्पेंड कर दिया। बता दें कि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की अनुशंसा पर सिंगल ऑर्डर निकाल कर स्वर्णकार का डोंगरगढ़ से बिलासपुर ट्रांसफर किया गया था. बिलासपुर में रहते हुए स्वर्णकार पहले भी विवादित रहे थे।

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार का पिछले दिनों सिंगल आदेश निकाल कर बिलासपुर जिले तबादला कर दिया गया था। जिसके बाद थाना स्टाफ ने उन्हें विदाई देने के लिए बैंड बाजा के साथ रैली निकाली थी। इस रैली में टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार अपनी कार का सनरूफ ख़ोल उसमे गॉगल्स लगा खड़े होकर विजयी नेता की तरह सबका अभिवादन कर रहे थे। रैली में ट्रैफिक नियमों की भी जमकर धज्जिया उड़ाई गई थी। कार के चारों तरफ पुलिसकर्मी वर्दी की गरिमा को किनारे रखकर भांगड़ा कर रहे थे। ढोल-ताशों के साथ विदाई का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। राजनांदगांव जिले से रिलीव होकर बिलासपुर आकर आमद देने के बाद आईजी बद्री नारायण मीणा ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

स्वर्णकार का विवादों से नाता

टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार पूर्व में भी विवादित रहे हैं। बिलासपुर के तारबाहर थाना में टीआई रहने के दौरान उन्होंने लॉकडाउन में एक पेट्रोल पंप कर्मी की बड़ी बेरहमी से पिटाई की थी, जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया में प्रसारित हुआ था। जिसके बाद उन्हें लाइन अटैच कर जांच बैठाई गई थी। पर आवेदक से समझौता कर टीआई स्वर्णकार ने किसी तरह मामले को रफा दफा करवा फिर से पोस्टिंग ले ली थी। इसके बाद सरकार से जुड़े प्रभावशाली लोगों से दुर्व्यवहार के मामले में उनका बीजापुर तबादला किया गया था।

तब भी अपने रसूख का इस्तेमाल (TI Suspend Braking) कर तबादला आदेश रुकवा लिया। पिछले साल अप्रैल माह में टीआई की ट्रांसफर लिस्ट में उन्हें राजनांदगांव जिला भेजा गया था, जहां वे दस माह तक डोंगरगढ़ थाना प्रभारी थे। ज्ञातव्य है कि बिलासपुर के सिविल लाइन थाना में पदस्थ रहने के दौरान तत्कालीन आईजी रतनलाल डांगी ने थाने का औचक निरीक्षण किया था तब भी गंभीर लापरवाही मिलने पर उन्हें आईजी ने लाइन अटैच कर दिया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments