झाबुआ। Tiger Attack VIDEO : उत्तराखंड के वर्ल्ड फेमस जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व में एक बाघ ने टूरिस्ट व्हीकल पर हमला कर दिया है। यह घटना टाइगर रिजर्व के बाहर वाले रामनगर फारेस्ट डिविजन के जंगल में हुई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें बाघ बेहद गुस्से में दिखाई दे रहा है। यह वीडियो देखकर आपके होश उड़ सकते हैं।
Face to Face during Jungle Safari with Tiger at Jim Corbett National Park.#jimcorbett #jimcorbettnationalpark #tiger #jeepsafari #jungletour #sitabaniwildlifereserve #sitabanizone #travyou #Uttarakhand pic.twitter.com/VBRj1K8jG8
— Travyou (@Travyou) April 27, 2023
जंगल से बाहर निकलते बाघ को टूरिस्ट्स ने छेड़ा था
वीडियो में दिख रहा है कि बाघ बेहद गुस्से में जंगल से बाहर निकलकर झाड़ियों के बीच खड़ा होकर गुर्रा रहा था। इसी दौरान उसे देखकर टूरिस्ट व्हीकल में सवार लोग छेड़खानी करने लगे। इससे बाघ का गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया और ‘जंगल के राजा’ ने व्हीकल की तरफ झपट्टा मार दिया।
वीडियो बना रहे लोगों की निकल गई चीखें
बाघ को देखकर वीडियो बना रहे लोगों की उस समय चीखें निकल गईं, जब उन्होंने बाघ को अपनी तरफ गुस्से में झपटता देखा। हालांकि टूरिस्ट जिप्सी का ड्राइवर तेजतर्रार निकला और तेजी से जिप्सी को रिवर्स करते हुए पीछे करने लगा। ये देखकर सड़क पर आया बाघ वापस जंगल की तरफ चला गया।
वन विभाग ने तैनात कर दी है गश्ती टीम
वन विभाग इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Tiger Attack VIDEO) पर वायरल होते ही तत्काल एक्टिव हो गया है। वन विभाग ने जिस सड़क पर यह हादसा हुआ है, उसे आम लोगों के लिए फिलहाल बंद कर दिया है। साथ ही एक गश्ती टीम को बाघ की तलाश करने की जिम्मेदारी दी गई है ताकि उसकी निगरानी की जा सके और वह लोगों को या लोग उसे चोट ना पहुंचा सके। वन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा बाघ नई उम्र का लग रहा है। ऐसा संभव है कि उसने पहली बार किसी गाड़ी को देखा हो, जिसके चलते वह इंजन की आवाज से घबराकर हमला कर बैठा हो।