पंजाब के दो सांसद नहीं ले पाए शपथ, दोनों के दिन बीत रहे हैं जेल में

0
37

चंडीगढ़. 18वीं लोकसभा के पहले दिन नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ लिया लेकिन पंजाब के दो सांसद सदन से नदारत रहे। वह जेल में बंद होने के कारण शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाए सबसे पहला नाम अमृतपाल का है वही दूसरा नाम राशिद का सामने आया है।

लोकसभा में एक एक कर सांसदों को शपथ दिलाई गई। कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला के संसद में शपथ लेने के बाद, अमृतपाल सिंह का नाम पुकारा गया लेकिन वह मौजूद नहीं था। वह जेल में होने के कारण इस समारोह में नहीं पहुंच पाए। हालाकि इस पर सिंह के वकील के अनुसार, अमृतपाल सिंह ने 11 जून को पंजाब सरकार को पत्र लिखकर सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए हिरासत से अस्थायी रिहाई की मांग की थी।

इस बारे में अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि परिवार को पत्र पर सरकार की प्रतिक्रिया के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसी तरह से इंजीनियर राशिद, जो बारामूला लोकसभा सीट से निर्वाचित है और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज एक मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। वह भी सोमवार को शपथ नहीं ले सका।