हमीरपुर। UP Police Action :एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दो साल से गायब एक युवक की पत्नी पर गंभीर आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि महिला दो मर्दों के साथ चक्कर चला रही थी. इसी के चलते उसने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस सच जानने के लिए घर की खुदाई करवा रही है.
पुलिस आशंका जता रही है कि महिला ने ही अपने पति का मर्डर कराकर लाश को घर में ही दफना दिया. इस कत्ल के पीछे बीवी का दूसरे मर्द से प्यार हो जाना बताया गया. लेकिन जिस प्रेमी के लिए महिला पर अपने पति की हत्या का आरोप लगा उसे ही छोड़कर किसी तीसरे आदमी के पास वो चली गई तब मामला बिगड़ा. इस पर पूर्व प्रेमी ने लापता हुए शख्स के घरवालों की उसकी हत्या की जानकारी दे दी. जिसके बाद अब घर की खुदाई हो रही है. लेकिन अभी तक कोई लाश नहीं मिली है. पुलिस और हमीरपुर प्रशासन का कहना है कि अगर महिला के पति की लाश मिलती है तभी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर उसके पति को सिर्फ लापता हुआ माना जाएगा ना की मरा हुआ.
इससे दूसरे प्रेमी अनार सिंह को झटका लगा. तब उसने आसपास के लोगों को बताया कि खेमराज की हत्या हो चुकी है. उसका मर्डर बीवी ने ही कराया है. कत्ल के बाद उसकी लाश को घर में गड्ढा खोदकर दफना दिया था. ये बात जब लापता खेमराज के घरवालों को पता चली तो पुलिस में शिकायत की गई. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद एसडीएम से शिकायत की गई. उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को दिल्ली से बुलाया और घर के अंदर खुदाई शुरू होने लगी. कई घंटे की खुदाई के बाद भी अभी कोई लाश नहीं मिली है.