पटना/वैशाली। Vaishali road accident: वैशाली में रविवार की रात देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव भोज खाकर पैदल वापस लौट रहे कुछ लोगों को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में 10 लोगों के मौत हो गई। मृतकों में 8 छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं। 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
Vaishali road accident: बताया जा रहा है कि पास के गांव में नेवतन पूजा थी, उसी में बच्चे समेत गांव के लोग हुए थे। वहां से भोज खाकर लौटने के दौरान ट्रक ने सभी को रौंद दिया। इनमें करीब 10 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि करीब 10 से अधिक लोग घायल हो गए।
Vaishali road accident: स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रक का ड्राइवर शराब के नशे में था। हादसे की सूचना पर हाजीपुर सदर अस्पताल से शव वाहन और एंबुलेंस को रवाना कर दिया गया है। सदर अस्पताल में चिकित्सक एवं कर्मचारी अलर्ट पर हैं।