VIDEO: महाराष्ट्र की सांसद नवनीत राणा का ‘पुष्पा’ अवतार, बोलीं- ‘फ्लावर नहीं फायर है…’

0
313

मुंबई। साउथ की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज़’ को भले ही रिलीज हुए करीब 3 महीने हो गए हैं, लेकिन इसके एक डायलॉग का खुमार अब भी लोगों पर दिख जाता है. इस बीच महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय महिला सांसद नवनीत राणा भी इस फिल्म के उस डायलॉग को बोलती नजर आई हैं. दरअसल, नवनीत राणा ने 20 मार्च को अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का डायलॉग बोलते हुए करीब 10 सैकेंड का वीडियो शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया वायरल हो गया है. इस वीडियो में नवनीत कह रही हैं, “नवनीत नाम सुनकर क्या लगा, फ्लावर हैं, फ्लावर नहीं… फायर है. क्या… फायर.”

 

इस पर नवनीत राणा ने कहा कि यह सिर्फ एंटरटेनमेंट का पार्ट है. राजनेता होने के साथ साथ मैं एक एक्ट्रेस भी रही हूं. वह मेरे खून में है, जो कभी नहीं जाएगा. इससे खुद का भी मनोरंजन होना चाहिए. हमारे आदिवासी क्षेत्र में पुष्पा द फायर से ज्यादा नवदीत द फायर का जादू चढ़कर बोल रहा है.

उन्होंने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवसेना वालों को कुछ काम नहीं रह गया है. हमारी जनता की चिंता नहीं रह गई है. हम क्या करते हैं, उस पर वह ज्यादा चिंता करते हैं. हमारी चिंता से हटकर उन्हें काम पर ध्यान देना चाहिए. मैं जो भी अपने आप को समझती हूं, वह सब लोगों के सामने रखा है.