Saturday, July 27, 2024
HomeकोरबाVIDEO: एसीबी पावर प्लांट में हादसा, डेंजर जोन में सफाई कर रहे...

VIDEO: एसीबी पावर प्लांट में हादसा, डेंजर जोन में सफाई कर रहे मजदूर की मौत, कर्मियों ने रखा काम बंद

कोरबा। आर्यन कोल बेनिफिकेशन (इंडिया) लिमिटेड के चाकाबुड़ा स्थित विद्युत संयंत्र में शुक्रवार को हुए जानलेवा हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। बताया जा रहा कि मृतक सफाईकर्मी था, जो प्लांट के भीतर डेंजर जोन में सफाई कर रहा था। हादसे के बाद प्लांट के कर्मियों ने हंगामा करते हुए काम बंद कर दिया। पुलिस की समझाइश के बाद वे माने और काम पर वापस लौटे।

 

एसीबी के चाकाबुड़ा स्थित विद्युत संयंत्र में तब हड़कंप मच गया, जब सफाई का काम कर रहे मजदूर की करंट की चपेट में आने जान चली गई। हादसे के बाद आक्रोशित श्रमिकों ने आंदोलन शुरू कर दिया। मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाईश देकर मजदूरों को शांत कराया। संयंत्र प्रबंधन ने मृतक के परिवार को तत्कालिक मदद व अन्य सहयोग का आश्वासन दिया है। मूलत: हरदीबाजार के रहने वाला 25 वर्षीय दिनेश निर्मलकर चाकाबुड़ा स्थित एसीबी कंपनी में मजदूर के रूप में कार्यरत था। रोज की तरह वह प्लांट पहुंचकर अपने दैनिक कार्य में जुट गया और सफाई कार्य करने लगा। इस बीच अंजाने में ही वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसीबी संयंत्र प्रबंधन ने मृतक के पिता को 90 फीसदी वेतन, बीमा राशि व डेढ़ लाख की तत्काल सहायता राशि प्रदान करने का वादा किया है। दूसरी ओर आक्रोशित श्रमिकों ने प्लांट प्रबंधन की लापरवाही चलते मजदूर की मौत होने और इसकी जांच किए जाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments