Warning in Temple: Had to paste in the temple...! Do not come wearing half pant-bermuda-mini skirt-night suit-cut-torn jeans
Warning in Temple
डेस्क। Warning in Temple : एक मंदिर के सामने लगे पोस्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्टर में श्रद्धालुओं से मंदिर में हाफ पैंट, बरमुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस पहनकर नहीं आने की अपील की है। पूरा मामला मुजफ्फरनगर शहर के बालाजी मंदिर का है। वायरल पोस्टर में लिखा है कि ‘विनम्र आग्रह सभी महिलाएं एवं पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आए। छोटे वस्त्र हाफ पैंट, बरमुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस आदि पहनकर आने पर बाहर से ही दर्शन कर सहयोग करें।’ बता दें कि मंदिर के दानपात्र के पास लगाया गया यह नोटिस चर्चा का विषय बना हुआ है। नोटिस से माध्यम से मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि सभी महिलाएं एवं पुरुष मंदिर (Warning in Temple) में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आए।
RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2