नई दिल्ली: पहाडों की रानी मसूरी में ऑनलाइन सेक्स रैकेट के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय ऑनलाइन देह व्यापार गैंग का भंडाफोड़ करते दो कॉल गर्ल समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जिस्मफरोशी के लिए लडकियों को बाहर से बुलाया जाता था और यहां होटल में रुककर ये धंधा किया जा रहा था।
पकड़े गए पुरुषों में दो हरियाणा और एक पश्चिम बंगाल का है, जबकि महिलाओं में एक दिल्ली और दूसरी उत्तर के अलीगढ़ की रहने वाली है। पुलिस ने एक कार, एक एसयूवी समेत अन्य सामान भी बरामद किया है। गिरोह पर्यटकों को व्हाट्सएप और ऑनलाइन साइट जस्ट डायल से संपर्क कर शिकार बनाता था। पुलिस के मुताबिक, बरामद कारों से महिलाओं को ठिकाने तक पहुंचाया जाता था।
बताया जा रहा है कि पुलिस को शहर देह व्यापार की लगातार शिकायतें मिल रहीं थी। इस बाबत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून और एसओजी की टीम बनाकर रैकेट के भंडाफोड़ करने का जिम्मा सौंपा गया। दोनों टीमों को पता चला कि हरियाणा के कुछ लोग स्पा सर्विस के नाम पर देह व्यापार के लिए बाहरी राज्यों से महिलाओं को लाकर व्हाट्सएप (Whatsapp) और आनलाइन सेक्स रैकेट चला रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देहरादून-मसूरी रोड पर भट्टा फॉल के पास होटल में छापेमारी कर इन लोगों को रंगे हाथों पकड़ा।
पुलिस के मुताबिक, मसूरी में आने वाले कई पर्यटकों को ऑनलाइन लड़कियों की फोटो भेजकर सौदा तय किया जाता था और ग्राहकों से गैंग आनलाइन पेमेंट लेता था। इसके बाद लड़कियों को कार और एसयूवी के माध्यम से तय स्थान पर भेजा जाता था। पुलिस के मुताबिक, स्पासर्विस के नाम पर जस्ट डायल (Just Dial) पर रजिस्ट्रेशन कराकर उसने लड़कियों के माध्यम से देह व्यापार का काम शुरू किया।