Youth Committed Suicide: Hurt by the death of sister and nephew on Rakshabandhan festival, a young man committed suicide, jumped from the second floor of the hospital and died
Youth Committed Suicide

रायपुर। Youth Committed Suicide : राजधानी के कमल विहार स्थित वीकेयर अस्पताल की छत से छलांग लगाकर की गुरुवार सुबह 11 बजे एक युवक ने आत्महत्या कर ली। कुछ घंटे पहले युवक बहन की मौत हुई थी। एक दिन पहले यानी बुधवार को उसकी बहन के बच्चे की जन्म के कुछ घंटों के भीतर ही मृत्यु हो गई थी। वह अपनी बहन की मौत से सदमे में था। घटना की जानकारी अस्पताल वालों को मिलते वहां हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर राजेंद्रनगर थाने पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार 23 साल का नरेंद्र कुमार सहरिया कवर्धा जिले का रहने वाला था। उसकी बहन को डिलीवरी के लिए रायपुर लाया गया था। बुधवार को उसकी बहन ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। लेकिन कुछ घंटों के भीतर बच्चे की मौत हो गई। दूसरे दिन यानी गुरुवार को उसकी मां भी चल बसी। उसकी बहन को सिकलसेल की बीमारी थी।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दो दिन के भीतर बहन और भांजे की मौत का सदमा नरेंद्र बर्दाश्त नहीं कर पाया।

गुरुवार की सुबह जब अस्पताल से उसकी बहन के शव काे परिजन घर ले जाने के लिए निकाल रहे थे, तभी वह अस्पताल के दूसरे फ्लोर की खिड़की का दरवाजा खोलकर कूद गया। सिर के बल गिरने की वजह से उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। जमीन पर बहुत खून भी बह गया। तुरंत उसे अस्पताल के भीतर लाया गया, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। राजेंद्रनगर थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर ने बताया कि अस्पताल से युवक की कूदने की खबर मिली थी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

  • RO12618-2