अपने ही थाने में 3 पुलिसकर्मी बने हत्या के आरोपी, चोरी के शक में लाई महिला की पुलिस कस्टडी में हुई थी मौत

0
121

रीवा: शहर के सिविल लाइन थाने में अक्टूबर माह के दौरान चोरी की संदेह पर लाई गई एक महीला की पुलिस अभिरक्षा में हुई संदिग्ध मौत के राज का आज पर्दाफाश हो गया। मृतका शहरी क्षेत्र में रहकर एक घर में खाना बनाने का काम करती थी। बीते अक्टूबर माह में उसके मालिक के घर पर चोरी की एक बड़ी वारदात हुई जिसके बाद मालिक ने खाना बनाने वाली पर चोरी का आरोप लगाया और मामले की शिकायत सिविल लाईन थाने में की। चोरी के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस महिला को थाने ले आई लेकिन पुलिस अभिरक्षा में ही संदीग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई।

घटना के 2 महीने बीत जाने के बाद हुआ पर्दाफाश
अक्टूबर में चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए लाई गई महिला को सिविल लाइन थाने में पीटपीट कर मारा डाला गया जिसके बाद मृतका के परिजनों ने थाने पहुंचकर हंगामा कर दिया था। एडीजी केपी व्यंकटेश्वर राव सहित पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह सिविल लाईन पहुंचे और परिजनों को शांत करवाते हुए मामले में निष्पक्ष कार्रवाई कर ज्यूडिशियल जांच कराने का आश्वासन दिया था। घटना के दो माह बीत जाने के बाद अब महिला की हत्या के राज का पर्दाफाश हो गया है। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया था कि राजकली केवट जिनके यहां खाना बनाने का काम करती थी पहले उन्होंने चोरी के शक में उसके साथ घर में जमकर मारपीर की फिर थाने लाकर पुलिस कर्मियो ने मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई।