कांग्रेसी नेता पहुंचे दिल्ली…राष्ट्रीय अध्यक्ष से किया मुलाकात, कहा राज्य सभा…

0
894

कोरबा। राज्य सभा सांसद के लिए चल रहे चर्चा के बीच कोरबा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिल्ली प्रवास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोथिया से मुलाकात की और राज्य सभा सांसद बनाये जाने की चर्चा करते हुए कोरबा की राजनीति पर संवाद किया।

बता दें कि देश मे इन दिनों सभी दलों के नेता राज्य सभा सांसद को लेकर मंथन कर रहे है। इसी बीच अचानक उर्जाधानी के उर्जावान कांग्रेसी नेता यूआर महिलांगे दिल्ली पहुंच गए। दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने कांग्रेस अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोथिया से मुलाकात कर प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की। उन्होंने प्रदेश में अनुसूचित जाति के प्रतिनिधित्व पर संवाद कर आने वाले दिनों में समाज के लोगो को मुख्यधारा में जोड़ने की बात कही। वही उन्होंने छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद के लिए चर्चा की है।