कोरबा।कोयला खदानों से हो रही कोयला चोरी को लेकर कोल मंत्रालय ने आज 11 बजे वीसी के माध्यम से बैठक रखी है। बैठक में कोल सेक्टर से जुड़े अधिकारियों के साथ राज्य सरकार के सचिव भी मीटिंग से जुड़ेंगे। इस वीसी में एसईसीएल कोरबा की खदानों से दबंगई पूर्वक हो रही कोयला चोरी पर सवाल जवाब होने की बात कही जा रही है।
बता दें कि एसईसीएल की कोयला खदानों से लगातार हो रही चोरी की शिकायत के बाद केंद्र सरकार ने चोरी रोकने के लिए आज अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से चर्चा करेंगे। सूत्रों की माने तो कोयलांचल में चल रहे कोयला अफरा तफरी से कोल मंत्रालय राज्य सरकार के कार्यो से नाराज है। यही नही एसईसीएल माइन्स के कुछ अधिकारियों की कोयला चोरों से सांठगांठ पर भी कोल मंत्रालय ने नाराजगी जताई है। बहरहाल होने वाले बैठक पर कोल कारोबारी से लेकर कोल तस्करों की निगहे टिकी है।