न्यूज डेस्क। कांग्रेस नेता धीरज साहू ने अपने घर पर मिले नोटों के पहाड़ पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। उनकी तरफ से कहा गया है कि इस पैसे से उनका कोई लेना देना नहीं है। धीरज साहू ने कहा कि जो भी पैसा मिल है, उससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। इस पैसे का कांग्रेस या किसी दूसरे विपक्षी दल से भी कनेक्शन नहीं है। इस समय बेवजह बस बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
पैसों के पहाड़ पर धीरज का बयान
धीरज साहू ने इस बात पर भी जोर दिया कि ये सारा पैसा उनके परिवार का है। इस बारे में उन्होंने कहा कि जो भी पैसा मिला है, वो मेरे परिवार का है। मेरा परिवार तो बहुत बड़ा है, ये पैसा भी ऐसे में उन्हीं सदस्यों का है। अभी तक इनकम टैक्स वालों ने भी ये नहीं कहा है कि जो पैसा मिला है वो गैरकानूनी है। ऐसे में किसी भी तरह के निष्कर्ष पर निकलना गलत होगा।
कितना कैश बरामद हुआ?
वैसे जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक धीरज साहू के घर से 351 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं। कई मशीनों के इस्तेमाल के बाद कैश की इतनी बड़ी संख्या को गिना जा सका था। बीजेपी ने तो सीधे-सीधे इसे भ्रष्टाचार का मामला बताया और पूरे इंडिया गठबंधन से सवाल-जवाब किए। दूसरी तरफ कांग्रेस ने कुछ दिन पहले ही अपने नेता से पल्ला झाड़ लिया और स्पष्टीकरण की मांग की।
कौन हैं धीरज साहू?
धीरज साहू की बात करें तो वे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हैं। वह तीसरी बार राज्यसभा पहुंचे हैं। इसके अलावा वह चतरा लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं, हालांकि वह जीत नहीं सके। धीरज प्रसाद साहू का परिवार शराब कारोबार से जुड़ा है। उनकी झारखंड के लोहरदगा जिले में बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज है। इस कंपनी ने 40 साल पहले ओडिशा में देशी शराब बनानी शुरू की थी।