अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश सचिव नियुक्त किए गए संजय

634

बिलासपुर। समाज के सक्रिय सदस्य संजय यादव को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा छत्तीसगढ़ के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। समाज में अर्पित किए गए उनके अनुकरणीय कार्यों और महत्वपूर्ण योगदान को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनकी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए पदाधिकारियों ने विश्वास जताया है कि वे अपनी कुशलता से समाज और संगठन के उद्देश्यों को प्राप्त करने महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इस संबंध में अखिल भारतीय एवं यादव महासभा के अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव ने बताया कि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय सचिव डी.आर यादव, प्रमुख महासचिव एस.डी. यादव, महामंत्री देव यादव छत्तीसगढ़ की अनुशंसा से संजय यादव पिता पीआर यादव, सरोना सालासर बालाजी कॉलोनी रायपुर को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा छत्तीसगढ़ के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। संगठन ने आशा व्यक्त की है कि वे समाज को संगठित करने में पूरी निष्ठा के साथ अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। उन्हें इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किए जाने से समर्थकों, परिवार और मित्रजनों में उत्साह है और उन्होंने खुशी जताई है।