कोरबा: BMS ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन… प्रदूषण डिस्प्ले बोर्ड चौक चौराहो में लगाने की मांग…

241

कोरबा। पर्यावरण प्रदूषण को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने पत्र में 15 सूत्रीय मांग करते हुए शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर एलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाने की मांग की है।

बता दें कि ऊर्जानगरी में बढ़ते प्रदूषण की समस्या को लेकर कलेक्टर को भारतीय मजदूर संघ ने ज्ञापन सौंपा है। पर्यावरण प्रदूषण को रोकने हुई इस अभियान का आगाज आई टी आई चौक में गोष्ठी के साथ शुरू हुई। कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं पर्यावरण मंच के अखिल भारतीय प्रभारी लक्ष्मण चन्द्रा ने पर्यावरण से होने वाले मानव दुष्प्रभाव पर विस्तार से चर्चा करते कहा कि स्वास्थ्य जीवन के लिए स्वस्थ्य ऑक्सीजन की आवश्यकता है। इस दौरान बीएमएस के प्रवक्ताओं ने जिला प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे प्लास्टिक मुक्त अभियान की प्रशंसा करते हुए इसे और कड़ाई से लागू करने की बात कही है।

कार्यक्रम की इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भारतीय मजदूर संघ
छत्तीसगढ के उद्योग प्रभारी राधेश्याम, अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष टिकेश्वर राठौर, भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री नवरतन बरेठ, जिला अध्यक्ष नायर , रामलाल चन्द्रा आदि ने संबोधित किया इनके अलावा अश्विनी मिश्रा, प्रीतम राठौर , वीरेन्द्र राठौर अरुण सिंह सहित NTPC , बाल्को , HTPP , बिजली, लैंको, SECL के गेवरा, कुसमुंडा, गेवरा, कोरबा के सदस्यों सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे । कार्यक्रम के बाद संघ के पदाधिकारियों ने रैली की शक्ल में आईटीआई से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करते हुए ज्ञापन सौंपा है।