गौठान में भूख-प्यास से 13 से अधिक गायों की मौत

0
19

The Duniyadari:दुर्ग- जिले के गौठान में भूख-प्यास से 13 से अधिक गायों की मौत हो गई। कुछ तो कंकाल में तब्दील हो गईं। बताया जा रहा है कि, सरपंच ने फसल बचाने के लिए 15 दिन पहले करीब 40 आवारा मवेशियों को गौठान में बंद कर दिया था। आरोप है कि, उन्हें चारा पानी नहीं दिया गया।

घटना की जानकारी लगने के बाद गोसेवकों ने हंगामा किया। FIR दर्ज कर सरपंच पर एक्शन लेने की मांग की। वहीं, जनपद सीईओ ने मवेशियों का पीएम कराया है। उन्होंने आशंका जताई है कि, निमोनिया से मौत हुई है। यह मामला नंदिनी थाना क्षेत्र के अहिरवारा के गोढ़ी गांव का है.

दरअसल, कांग्रेस की भूपेश सरकार ने गौठान बनवाए थे, जिसे बीजेपी की साय सरकार ने बंद करवा दिया है। जिससे मवेशी आवारा घूम रहे हैं। हालांकि, सरकार गोशालाओं में हर गाय के पीछे 35 रुपए खर्च रही है। बावजूद इसके मवेशियों की मौत हो रही है।