Friday, March 29, 2024
Homeदेशनकल का बाजीगर! जब Law स्टूडेंट ने एग्जाम में चीटिंग के लिए...

नकल का बाजीगर! जब Law स्टूडेंट ने एग्जाम में चीटिंग के लिए भिड़ाया तगड़ा जुगाड़

न्यूज डेस्क।परीक्षा में पास होने की खातिर बहुत से स्टूडेंट्स नकल का सहारा लेते हैं। अब करें भी क्या… पूरे साल तो पढ़ाई करते नहीं, तो अंत में नकल करने के अजीबोगरीब जुगाड़ तलाशते रहते हैं। आज कल तो छात्र नौकरी से लेकर कॉलेज और स्कूल की परीक्षाओं में चीटिंग के लिए हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से मामले वायरल हैं, जिनमें छात्रों के नकल के हाईटेक जुगाड़ वायरल हैं। लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर ‘ओल्ड स्कूल’ चीटिंग जुगाड़ वायरल हो रहा है, जिसे देखकर शायद आप कहें कि हमें तो पेन के साथ ऐसा खेल नहीं किया था। लेकिन शायद पेन के अंदर नकल की चिट जरूर डाली होगी। दरअसल, यह मामला भारत का नहीं बल्कि स्पेन का है जहां एक छात्र का नकल का आइडिया आर्ट के रूप में चर्चित हो गया।
इंटरनेट पर छा चुका है यह Tweet

तस्वीर में देखा जा सकता है कि स्टूडेंट ने सामान्य कलमों पर बड़ी बारीकी से सवालों के जवाब लिख रखे हैं। यकीनन उसका काम इतना बारीक है कि वह चावल के दाने पर भी किसी का नाम लिख सकता है! और हां, गजब तो यह है कि पहली नजर में लगता ही नहीं कि पेन पर कुछ लिखा है। देखने वाले को ऐसा प्रतीत होता है कि पेन पर किसी तरह का डिजाइन है। यही वजह है कि जब स्टूडेंट धरा गया तो लोगों ने उसकी नकल की कलाकारी को ‘आर्ट’ का नाम दे दिया। तमाम यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए पेन की तस्वीरें साझा कर बताया कि यह नकल का यह जुगाड़ बहुत प्रचलित है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments