ब्रेकिंग: गर्ल फ्रेंड ने की बेवफाई, प्रेमी ने Facebook Live कर ग्राइंडर से काट ली गर्दन, तड़फ तड़फ कर निकली जान

575

नई दिल्ली/महारजगंज। उत्तर प्रदेश के महारजगंज जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाले एक युवक ने फेसबुक लाइव कर ग्राइंडर से अपनी गर्दन काट कर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है मृतक का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी बेवफाई की वजह से उसने यह कदम उठाया।

लाइव के दौरान युवक ने अपनी प्रेमिका के परिजनों पर जमकर खरी खोटी सुनाई। उस दौरान कई लोगों ने उसे ऐसा करने से रोका भी पर वो नहीं माना और तड़प-तड़प कर अपनी जान दे दी।युवक के खुदकुशी करने के तरीके से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

बताया जा रहा है कि मृतक अपने गांव की रहने वाली एक लड़की से बेइंताह प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था। लेकिन, प्रेमिका के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी।

जिससे वो नाराज हो गया और फेसबुक पर लकड़ी का नाम और परिजनों का नाम लेते हुए अपनी गर्दन काटी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक के खुदकुशी के सही कराणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।