IT ki Raid : सट्टा कारोबारी और प्रोपर्टी डीलिंग के काम से जुड़े बड़े व्यवसायियों के यहां IT रेड

0
302

जांजगीर-चांपाIT ki Raid : सक्ती में 4 जगहों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। आईटी के अधिकारी सक्ती के प्रॉपर्टी डीलर जगदीश बंसल, सत्यविद्या ज्वेलर्स, अरुण अग्रवाल, अनुराग वस्त्रालय के कमल अग्रवाल और पेट्रोल पंप व्यवसायी आनंद अग्रवाल, प्रियंका मोबाइल और सक्ती के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के घर और दुकान में पहुंचकर छानबीन शुरू की है। जानकारी के अनुसार, इनमें से कई सट्टा कारोबार और प्रोपर्टी डीलिंग के काम से जुड़े हैं। वहीं बिलासपुर में भी 2 कारोबारियों के घर आईटी ने दबिश दी है। वहीं बिलासपुर में कारोबारी बजरंग अग्रवाल और महावीर अग्रवाल के घर पर आईटी ने छापा मारा है। जिनके यहां ये कार्रवाई की जा रही है वे तेंदूपत्ता और कोयला का कारोबार करते हैं। आईटी के अधिकारियों दबिश देकर (IT ki Raid) दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।