Thursday, March 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़ब्रेकिंग: IASकारोबारियों तथा कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी.. छत्तीसगढ़ में ईडी...

ब्रेकिंग: IASकारोबारियों तथा कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी.. छत्तीसगढ़ में ईडी की फिर से दबिश से मची खलबली…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से ईडी का आज सुबह 5:00 बजे क्रैक हुआ है जिसमें आईएएस पी अंबलांगन शामिल है जो वर्तमान में संस्कृति एवम पर्यटन विभाग में सचिव हैं और कुछ व्यापारियो के मानकों पर दस्तावेज़ की कार्रवाई चल रही है।
वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक और बीज निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर, व्यवसायी स्वतंत्र जैन, विपुल पटेल, पटेल ट्रांसपोर्टर्स के रायपुर और बिलासपुर ठिकानों पर भी ईडी की टीम ने दबिश दी है।
ईडी की टीम ने आज सुबह से ही रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित पॉश कॉलोनी में दबिश दी है।ज्ञात हो की अंबलंगन का नाम डिजिटल सबूतों में ईडी को मिले थे।

 

0.कोल परिवहन घोटाला से जुड़ा है मामला

ये पूरी छापेमारी प्रदेश में हुए कोयला परिवहन घोटाले से जुड़ी हुई बताई जा रही है। ED ने इससे पहले कोयले पर अतिरिक्त चार्ज लगाकर वसूली के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

0.छत्तीसगढ़ में पिछले कई महीनों से चल रही छापेमारी

छत्तीसगढ़ में पिछले कई महीनों से छापेमार कार्रवाई चल रही है। आईटी के बाद अब ED की कार्रवाई जारी है। प्रदेश में पिछले महीने बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा और रायपुर में कोयला कारोबार से जुड़े कारोबारियों के घर कार्रवाई की गई थी। बिलासपुर में तेंदूपत्ता व्यापारी बजरंग अग्रवाल, बनवारी अग्रवाल के घर आईटी का छापेमार कार्रवाई हुई थी। दोनों व्यापारियों के ऑफिस और घर में एक साथ आईटी की टीम तलाशी करने पहुंची थी।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments