भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी, कलेक्टर ने दिया आदेश…

15
Oplus_16908288

The Duniyadari: धमतरी– छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। कई जिलों में भीषण बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर है तो कई जगहों से बाढ़ की वजह से मौतों का मामला भी सामने आया है। मौसम एक इस मिजाज के बीच स्कूली बच्चों की सुरक्षा की चुनौती भी प्रशासन के सामने है लिहाजा धमतरी जिले के कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है।

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट और बाकी क्षेत्रों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा रायगढ़ समेत कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश हो सकती हैं।

रायपुर में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है। इतना ही नहीं खारून नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है। वहीं राजधानी रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं और बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग ने रायपुर में भी जोरदार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है और लोगों को घर से निकलने से पहले मौसम की जानकारी लेने की चेतावनी दी है।