दिल्ली। लगभग आधे भारत में मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है और कई जगहों पर हालात ऐसे हो गए हैं, मानो ये बारिश काफी दिनों से हो रही है. मानसून की पहली बारिश के साथ ही उसका प्रकोप दिखना शुरु हो गया है. कुछ दिनों की देरी से ही सही, लेकिन मानसून की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है. इसके आते ही कहीं सैलाब के प्रकोप का दौर जारी है तो कहीं बादलों ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है, लेकिन बाढ़ बारिश की ऐसी शुरुआत होगी, ऐसा किसी ने सोचा नहीं था. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि देश के कई राज्यों में मानसून की पहली बारिश ने जब ऐसा हाल किया है तो आने वाले दिनों में क्या होगा, क्योंकि मानसून का पूरा सीजन अभी बाकी है.
बारिश ने हिमाचल में बरपाया कहर
हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने के बाद बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है और पानी का बहाव काफी तेज हो गया है. पानी का बहाव इतना तेज है कि मिट्टी, पत्थर और मलबा सबकुछ बहता चला गया. मंडी में ही नेशनल हाईवे 3 पर बारिश ने किस कदर कहर बरपाया है कि जगह-जगह लैंडस्लाइड और फ्लैशलाइट की घटना सामने आई है, जिसके बाद सड़कों पर दूर-दूर तक ट्रैफिक जाम लग गया है.
ही दो फीट से ज्यादा पानी मिल रहा है. असम में कई जगहों पर सड़कें डूब गई हैं. बाढ़ और मूसलाधार बारिश ने असम के 22 जिलों को बेहाल कर दिया है. असम में नदियों की उफनती लहरों ने लाखों आशियानों को अपनी आगोश में ले लिया है. कहीं जिंदगी बचाने के लिए लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ रहा है तो कहीं सैलाब में ही जिंदा रहने के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं. जहां तक नजर जाती है सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. हर तरफ कब्जा जमाए पानी के बीच जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है. बताया जा रहा है कि असम के 22 जिलों में बाढ़ ने बर्बादी मचाई है और करीब 5 लाख लोग सैलाब में घिरे हुए हैं. हालात इतने बेकाबू होते जा रहे हैं कि रेस्क्यू के लिए NDRF, SDRF और अद्धसैनिक बलों को उतारना पड़ा है.
मुंबई में दरिया बन चुकी हैं सड़कें
मानसून के आगमन के साथ ही मुंबई में सड़कें दरिया बन चुकी हैं. गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई के दहिसर, किंग सर्कल और सायन में मूसलाधार बारिश के बाद सड़कों पानी भर गया. मुंबई के लोगों को बारिश और जलभराव का सामने अगले 72 घंटों तक करना होगा, क्योंकि मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए वहां अगले तीन दिनों तक तेज बारिश की भविष्यवाणी की है.
मुंबई के शिवाजी नगर में भी सड़कें पहली बारिश में ही पानी पानी हो गईं और सड़कों पर दरिया नजर आने लगा. लगातार हो रही बारिश से यहां हालात और खराब होने की आशंका बनी हुई है. बारिश के चलते जनजीवन पर खासा असर पड़ रहा है. कई इलाकों में जमभराव होने से यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई है. मुंबई के ज्यादातर इलाकों में यही हाल बना हुआ है. अंधेरी सबवे में पानी जमा होने के चलते उसे बंद कर दिया गया है. वहीं, अंधेरी में ज्यादा पानी भरने के बाद मेट्रो को भी बंद करना पड़ा. इलाके में पानी भरने के चलते लोगों को ऑफिस से घर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
दिल्ली में भी मुसीबत बनकर आई बारिश
दिल्ली एनसीआर में भी मानसून ने अपनी आमद दर्ज करा दी है, लिहाजा दिल्ली और एनसीआर का मौसम खुशनुमा हो गया है, लेकिन कई इलाकों के लिए ये बारिश मुसीबत भरी साबित हुई. गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया है और कई इलाकों में लोगों को भारी जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. सड़कों पर गुजरने वाले लोग बेबस नजर आ रहे हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीती रात से हुई झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत तो दे दी, लेकिन कई इलाकों के लिए ये बारिश परेशानी का सबब लेकर आई. मौसम विभाग के मुताबिक, 26 और 27 जून को दिल्ली में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. मानसून 26 जून को पूरी ताकत के साथ दस्तक दे सकता है, लेकिन उससे पहले ही दिल्ली में बारिश का दौर शुरू हो गया है. दिल्लीवालों को गर्मी और उमस से राहत मिल गई है, लेकिन कई इलाकों में जलभराव की समस्या से भी लोग बेहाल हो रहे हैं.
कहां-कहां बारिश का अलर्ट ?
मानसून के एक्टिव होते ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, पश्चिमी यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, नगालैंड, असम, मेघालय, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, केरल और कर्नाटक शामिल हैं.