The Duniyadari : रायगढ़। खड़गांव गांव में आधी रात हुई चोरी की कोशिश को पुलिस ने फौरन सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामला उस समय उजागर हुआ, जब खड़गांव में रहने वाली ज्योति कुमारी महंत ने पुलिस से शिकायत की कि 29 नवंबर की रात करीब 1 बजे उन्हें अपने कमरे के पास हलचल की आवाज सुनाई दी।
ज्योति ने बताया कि जैसे ही वे उठकर देखने गईं, उन्होंने गांव के ही नीलाम्बर सारथी को उनकी ड्रेसिंग टेबल के पास खड़ा देखा। शोर मचाने पर वह तत्काल बाहर भाग गया और उसके दो साथी मोटरसाइकिल पर उसे लेकर गांव से निकल गए। बाद में जांच करने पर उनका रेडमी मोबाइल गायब पाया गया।
शिकायत मिलते ही जोबी चौकी पुलिस ने नीलाम्बर सिंह सारथी समेत तीनों युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। चौकी प्रभारी एएसआई लक्ष्मी नारायण राठौर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नीलाम्बर को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि चोरी की योजना उसने अपने दोस्तों श्याम सुंदर डनसेना और भूषण सिदार के साथ मिलकर बनाई थी।
पुलिस ने दोनों अन्य आरोपियों को भी तलाश कर हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि चोरी किया गया मोबाइल उन्होंने पास के तालाब में फेंक दिया था। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में उपयोग की गई हीरो ड्रीम बाइक (CG 13 BF 8703) भी जब्त की। सभी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई को अंजाम देने में एसपी पटेल और एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में एएसआई लक्ष्मी राठौर, प्रधान आरक्षक दशरथ लाल सिदार, आरक्षक राजेश, अश्विनी और इतवारी सिंह शामिल रहे।














