Anupama: सामने आया राघव का घिनौना सच, किडनैप हो जाएगी अनुपमा

10

The Duniyadari: राजन शाही के मशहूर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में आखिरकार वो पल आ गया है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अनुपमा को पता चल जाएगा कि उसकी बेटी राही पर जानलेवा हमला करने वाला और कोई नहीं, बल्कि उसका खुद का दोस्त राघव ही था. इतना ही नहीं, कोठारी परिवार के सामने भी यह ये खुलासा हो जाएगा कि राघव अब तक अनुपमा के साथ उसके घर में रह रहा था. यानी आने वाले दिनों में सीरियल ‘अनुपमा’ में खूब हंगामा होने वाला है.

अनुपमा में हम देखेंगे कि पराग ख्याति को माफ कर देगा. इतना ही नही वो अपने बुरे बर्ताव के लिए अपनी पत्नी से माफी भी मांगेगा. हालांकि उसका ये रवैया वसुंधरा और आर्यन को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा.

लेकिन उन्हें नजरअंदाज करते हुए ख्याति और पराग अपनी शादी की सालगिरह पर केक काटकर सारे गिले-शिकवे भुला देंगे. अनुपमा और बाकी सब मिलकर इस जश्न में शामिल होंगे और खूब नाच-गाना भी होगा. इसी दौरान अनुपमा माही को आर्यन के करीब देखेगी, वहीं दूसरी ओर, ईशानी राजा से दूरी बनाती हुई नजर आएगी.

सामने आएगा राघव का सच

खुशी के माहौल के बीच, नाचते-नाचते अनुपमा को वो पर्ची मिलेगी, जिसमें राघव ने अपना जुर्म कबूल किए थे. हालांकि, वो चिट्ठी मिलने से पहले ही इंस्पेक्टर फोन पर अनुपमा को सच्चाई बता देगा, जिसे सुनकर उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. राघव का काला सच जानने के बाद अनुपमा राघव को ज़ोरदार तमाचा जड़ देगी. थप्पड़ खाने के बावजूद पैरों पर गिरकर राघव अनुपमा से माफी मांगेगा. लेकिन गुस्से से आगबबूला हुई अनुपमा उस पर बरस पड़ेगी. हालांकि इस मुश्किल घड़ी में भी बा अनुपमा को ही दोषी ठहराएगी.

अनुपमा को किडनैप करेगा राघव

कोठारी हाउस में राही सबको बताएगी कि उस पर हमला करने वाला राघव सिंह था, जो अनुपमा के साथ रह रहा था. ये सुनकर वसुंधरा, अनिल और पराग डर जाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनका झूठ जल्द ही सबके सामने आ जाएगा. पुलिस के पहुंचने से पहले ही राघव वहां से भाग जाएगा. वहीं, अनुपमा को अपनी गलती का एहसास होगा कि उसने राघव पर भरोसा करके कितनी बड़ी भूल की थी. अनुपमा की इस कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब राघव अनुपमा को बंधक बनाकर उसे कोठारी परिवार का छिपा हुआ सच बताने की धमकी देगा. अब ये कोठरी परिवार का सच आखिर क्या है? ये जानना दिलचस्प होगा.