The Duniyadari: रायपुर- इंस्टाग्राम में नग्न तस्वीरें वायरल कर रहे तीन लड़कों को गोलबाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया साल 2024 से लगातार आरोपी इंस्टाग्राम आइडी tannyyy_01._ के धारक द्वारा पीड़ित नाबालिक बालिका के साथ अश्लील गली गलौज कर पीड़िता का नग्न फोटो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में वायरल करने कि धमकी देकर पीड़िता का नग्न फोटो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में वायरल कर दिया कि रिपोर्ट पर थाना गोलबाजार में अपराध कमांक 94/2025 धारा- 296, 351(2) बीएनएस, 14, 15 पॉक्सो एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी इंस्टाग्राम आइडी tannyyy_01._ के धारक के संबंध में साइबर सेल से जानकारी प्राप्त कर उसके मोबाइल नंबरों का टावर लोकेशन प्राप्त कर आरोपीगण 01. दीपक बैरागी पिता स्व. मनोहर लाल बैरागी उम्र 27 साल पता मंगला कॉलोनी, थाना मनावर, जिला धार, (म.प्र.), 02. सिमरन अजनारे पिता स्व. मनोज अजनारे उम्र 20 वर्ष पता कस्थली, थाना मनावर, जिला धार, (म.प्र.) एवं एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को पकड़कर घटना में प्रयुक्त 3 नग मोबाइल को जप्त किया जाकर प्रकरण में 67(ख) आई टी एक्ट जोड़ी गई एवं आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
नाम गिरफ्तार आरोपी-
01. दीपक बैरागी पिता स्व. मनोहर लाल बैरागी उम्र 27 साल पता मंगला कॉलोनी, थाना मनावर, जिला धार, (म.प्र.),
02. सिमरन अजनारे पिता स्व. मनोज अजनारे उम्र 20 वर्ष पता कस्थली, थाना मनावर, जिला धार, (म.प्र.)
03. एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक