लनई दिल्ली। डीआरडीओ DRDO की परमाणु हमले में सक्षम अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का uccessfully test-fires Agni-4 ballistic missile सोमवार को सफल परीक्षण किया गया।
रक्षा मंत्रालय Ministry of Defense के अनुसार अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण छह जून को शाम साढ़े 7 बजे ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (APJ Abdul Kalam Island) से किया गया।
0.4000 किलोमीटर है अग्नि-4 की मारक क्षमता
रक्षा मंत्रालय के अनुसार अग्नि-4 की मारक क्षमता 4000 किलोमीटर है। इस प्रक्षेपण ने सभी परिचालन मापदंडों के साथ-साथ रक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता को भी मान्यता प्रदान किया है।
रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि यह सफल परीक्षण ‘क्रेडिबल मिनिमम डिटेरेंस (विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोध)’ क्षमता रखने की भारत की नीति की पुष्टि करता है।