पुलिस ने पकड़ा हाईप्रोफाइल जुआं… कई रसूखदार गिरफ्तार..4 लाख नकद बरामद,देखिये आरोपियों के नाम..

0
326

रायपुर। राजधानी पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए शहर के हाईप्रोफाइल लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया।

पुलिस ने राठौड़ चौक स्थित राधे इन होटल में छापा मारा और स्थानीय व्यापारियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों से ₹400000 की रकम बरामद की गई है। पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की रामसागर पारा राठौड़ चौक की स्थिति होटल राधे इन में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं वहां सट्टा खेल रहे हैं इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर होटल में छापा मारा और इन व्यापारियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपियों में रामसागर पारा के ही ज्यादा व्यापारी है।

पुलिस ने उनके नाम इस प्रकार बताए हैं आरोपियों में प्रमुख रूप से आशीष अग्रवाल पिता सुरेश अग्रवाल बिलासपुर, देव कुम्हार पिता अवधराम पुरानी बस्ती, योगेश अग्रवाल पिता प्रदीप अग्रवाल गुढ़ियारी, प्रेमचंद पिता तुलसीराम कुमावत अमरावती, अशोक तिवारी पिता भगवान दास तिवारी रामसागरपारा, नरेश मलंग पिता नंदलाल गुढ़ियारी, संतोष शुक्ला पिता गोरेलाल शुक्ला रामसागरपारा, मनीष मित्तल पिता राधे मित्तल रामनगर, राजीव मलंग पिता नंदलाल गुढ़ियारी,विजय गुरका पिता बी एल गुरका गुढ़ियारी शामिल हैं।

इस अभियान की सफलता में आजाद चौक थाने के सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार साहू, आरक्षक योगेश शर्मा, किशोर राजपूत सहित टीम शामिल थे।