रामदुलार की कलेक्टर से पुकार.. इस समस्या का निदान कीजिए सरकार…

302

कोरबा। दीपका के एक ग्रामीण का उस समय होश उड़ गया, जब उसने बिजली बिल एक लाख देखा। अब गरीब उपभोक्ता बिल की रकम को लेकर टेंशन में है। ग्रामीण ने बिजली विभाग के बिल की शिकायत कलेक्टर से की है। उन्होंने कहा है इस तरह विभाग के अनाप शनाप बिल से मैं ब्यथित हूँ। कलेक्टर को गुहार लगाते हुए कहा है मेरे समस्या ल निदान करो सरकार!

बता दें कि विद्युत वितरण कंपनी के अनाप शनाप बिल से उपभोक्ता परेशान है। बिल में गड़बड़ी की शिकायत के बाद भी लोगो की सुनने वाला कोई नही है। बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से बिजली बिल की बकाया राशि बढ़ रही है।दीपका निवासी रामदुलार साय ने आज कलेक्टर से शिकायत कर बिजली विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि विद्युत वितरण कंपनी बकाया वसूली अभियान में लगा हुआ है इधर बिजली बिल में गड़बड़ी से लोग परेशान है। यह परेशानी खुद वितरण विभाग के लिए बिजली बिल वसूली के टारगेट को पूरा करने के रास्ते बड़ी बाधा है। बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत लेकर लोग विभाग के दफ्तर पहुँच रहे हैं। उपभोक्ताओं में काफी नाराज है।