ब्रेकिंग: पत्नी से झगड़े के बाद पति ने उठाया खौफनाक कदम, चाय का कप तोड़कर शीशे से काट ली खुद की गर्दन,पढ़ें पूरी खबर

126

ब्रेकिंग: पत्नी से झगड़े के बाद पति ने उठाया खौफनाक कदम, चाय का कप तोड़कर शीशे से काट ली खुद की गर्दन,पढ़ें पूरी खबर

बदायूं। cut his own neck with glass: उत्तर प्रदेश के बदायूं में गृह कलह में एक युवक ने चाय के कप को फोड़कर उसकी नुकीली धार से अपनी ही गर्दन काट ली। युवक की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

cut his own neck with glass: जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कबूलपुरा निवासी मसीतुल्लाह रात को शराब के नशे में बेहोशी की हालत में घर पहुंचा था। पत्नी शाहीन ने उससे खाना खाने को पूछा तो उसने मना कर दिया।

शाहीन जब चाय लेकर पहुंची तो आग बबूला हो गया। दोनों के बीच कहासुनी हुई, मुस्तफा ने गुस्से में आकर चाय के कप को छीनकर फोड़ दिया और कप की नुकीली धार से अपनी गर्दन काट ली। आनन-फानन में मुस्तफा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।