KORBA: ढोंढातराई पहुंचा निजात अभियान… ग्रामीणों के साथ विद्यार्थी और शिक्षको को किया गया जागरूक…

145

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के ढोंढातराई में आज उरगा पुलिस ने नशा के खिलाफ अभियान चलाया गया। स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को नशा से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर नशा न करने की अपील की गई।

 

बता दें कि पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत थाना उरगा क्षेत्र के ग्राम ढोंढातराई में महिला पुरूष एवम विद्यार्थियों को हमर बेटी हमर मान, नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान, साईबर क्राइम, अभिव्यक्ति ऐप एवं यातायात के नियमों की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।

 

कार्यक्रम में ग्राम ढोंढातराई ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि सरपंच ,पंच , महिला समूह आगनबाडी कार्यकर्ता एवम स्कूल के विद्यार्थीगण एवम शिक्षकगण ,पटवारी एवम ग्रामीण जन उपस्थित थे।