डॉक्टर के घर ‘स्पेशल 26’ की तरह धावा बोलने पहुंची ‘CBI टीम’, एक सवाल पूछते ही फरार

0
199

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में बदमाश खुद को सीबीआई अफसर (CBI Officer) बताकर डॉक्टर के घर में घुस गए. और डॉक्टर के परिजनो से पूछताछ कर धमकाने लगे. इसी बीच डॉक्टर भी अपने घर पहुंच गए. तो बदमाशो ने उनसे भी पूछताछ करनी शुरू करदी. ध्यान भटकाने के लिए बदमाश डॉक्टर से किसी फर्जी मामले के विवाद की बात करने लगे. इस बात पर डॉक्टर को शक हुआ तो उन्होने बदमाशो से उनका आई कार्ड मांगा, आई-कार्ड मांगते ही बदमाश घबरा गए और खुद को घिरता देख वहां से फरार हो गए.

फिल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम देने की कोशिश
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्पेशल 26’ की स्टाइल में लुटेरों ने सीबीआई की नकली टीम बनाई.कई व्यापारियों के घर पर रेड डाल कर उनके घर से कैश और गहने लेकर फरार होने की घटनाएं पहले भी हुई हैं . मेरठ में भी ठीक इसी अंदाज़ में बदमाश घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. मवाना में दांतो के डॉक्टर के घर की रेकी करने के लिए बदमाशो ने इसी तरीके का प्लान अपनाया. जहां शातिर बदमाश रेकी करने के लिए खुद को सीबीआई अधिकारी बता कर घर में घुस गए और पूछताछ करने लगे.

घर की रेकी करने आए थे बदमाश
डॉक्टर का कहना है कि सीबीआई अफसर की पहचान बता कर बदमाश घर की रेकी करने आए थे और वो पैसा, गहने-जवाहरात लेकर भागने की फिराक में थे. डॉक्टर ने इस घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है.

सीसीटीवी कैमरे तलाश रही पुलिस
सारी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाश कितने शातिर तरीके से डॉक्टर के घर में खुद को सीबीआई अधिकारी बता कर घुस रहे है. घटना को संज्ञान में लेकर बदमाशों की पहचान करने के लिए पुलिस आस पास लगे और सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.