0.पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा ने जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पेंट निर्माण इकाई का किया शुभारंभ
कोरबा। जिले की स्वसहायता समूह की महिलाएं और गौठानों के गोबर से प्राकृतिक पेंट निर्माण कर आत्म निर्भर बनेंगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गौठानों में प्राकृतिक पेंट निर्माण इकाई स्थापना और इसके माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देने के मंशानुरूप मंगलवार को विकासखण्ड पाली अंतर्गत ग्राम दमिया के गौठान में प्राकृतिक पेंट निर्माण इकाई का शुभारंभ किया गया।
दमिया के गौठान परिसर में पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा, गौसेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा एवं कलेक्टर संजीव झा ने जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्राकृतिक पेंट निर्माण इकाई का उद्घाटन किया। अतिथियों ने गौठान में स्थापित इकाई की विभिन्न मशीनों और उपकरणों का अवलोकन किया। साथ ही पेंट निर्माण के विभिन्न चरणों की भी जानकारी ली।
0.पहले दिन 100 लीटर गोबर पेंट का उत्पादन
दमिया में स्थापित प्राकृतिक गोबर पेंट निर्माण इकाई की उत्पादन क्षमता प्रतिदिवस 500 लीटर तक की है। इकाई के द्वारा प्रथम दिन 100 लीटर गोबर पेंट का निर्माण किया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों को स्वसहायता समूह के सदस्यों ने गोबर पेंट भेंट किया।
0.गोबर से आय से नये अध्याय की शुरूआत : केरकेट्टा
इस अवसर पर विधायक मोहित केरकेट्टा ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना से गोबर से आय, खाद से आय अर्जित की जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश में जैविक खेती को बढ़ावा मिल रहा है। इसी कड़ी में अब गोबर पेंट निर्माण से आय सृजन के नये अध्याय की शुरूआत हो रही है, जो कि निश्चित तौर पर सफल होगा।
पाली तानाखार विधायक ने कहा कि गोधन न्याय योजना और नरवा-गरवार-घुरूवा-बाड़ी माॅडल स्थानीय ग्रामीण परिवारों के आय व संसाधन विकास की योजना के रूप में पर्याय बन चुकी है। जिसे देश व विदेशों में सराहा जा रहा है।
0.गांव की दीदीयों ने सच कर दिखाया सीएम का सपना: प्रशांत मिश्रा
गौसेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा ने कहा कि पहले घर को शुद्ध करने के लिए छुही व गोबर का उपयोग करते थे। परंतु आज के समय में पवित्र गोबर से पेंट, डिस्टेंपर से हमारे घर, गांव के मकानों को रंगाई किया जाएगा। गोबर पेंट सुनकर भरोसा नहीं होता था। परंतु आज दमिया की दीदीयों ने यह बनाकर दिखा दिया। पूरे राज्य में कोरबा जिले में यह पांचवी इकाई स्थापित की जा रही है।
0.मेहनत और लगन से करें कार्य : संजीव झा
प्राकृतिक पेंट निर्माण इकाई के शुभारंभ के अवसर पर कलेक्टर संजीव झा ने कहा कि गांव की महिलाओं ने बहुत ही कम समय में अच्छा काम करके पेंट निर्माण इकाई के संचालन में भागीदारी निभाई है। प्राकृतिक गोबर पेंट निर्माण इकाई का स्वामित्व व देखरेख गोैठान में कार्यरत् शिवशक्ति स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा। उन्होंने इकाई के सुचारू संचालन के लिए समूह की महिलाओं को शुभकामनाएं दी। साथ ही मेहनत और लगन से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, जनप्रतिनिधि नवीन सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष, जनपद सदस्य, दमिया की सरपंच अनिता जगत सहित सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर, एसडीएम पाली शिव बनर्जी, डीपीएम राजीव श्रीवास एवं गांव के ग्रामीणजन मौजूद रहे।