RBI Repo Rate increase : आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी का किया ऐलान, बढ़ेगी होम लोन की EMI

0
144

नई दिल्ली। RBI Repo Rate increase : आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरू हो गई है। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। रेपो रेट में लगातार छठी बार केंद्रीय बैंक ने इजाफा किया है।

RBI Repo Rate increase :इस दौरान रेपो रेट को लेकर अहम ऐलान किया जा सकता है। इससे पहले तीन दिनों तक आरबीआई की एमपीसी की अहम बैठक चली। इसके बाद बैठक की जानकारी और इस दौरान लिए गए फैसलों के लिए शक्तिकांत दास मीडिया से रूबरू हो रहे हैं।
……………………………..

bribe: सरकारी डॉक्टर 15,000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जबलपुर। bribe मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस ने राज्य के कटनी जिला अस्पताल में तैनात एक सरकारी चिकित्सक को विकलांग प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में एक विकलांग व्यक्ति से कथित तौर पर 15,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

bribe लोकायुक्त के पुलिस उपाधीक्षक दिलीप झारबडे ने बताया कि रीठी तहसील क्षेत्र का निवासी शिकायतकर्ता पैरों से विकलांग है और चिकित्सक ने 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता प्रमाणित करने हेतु प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में उससे 40,000 रुपये की रिश्वत मांगी।

bribe उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और हड्डी रोग चिकित्सक डॉ. पुरुषोत्तम दास सोनी को रंगे हाथ उस समय पकड़ लिया जब शिकायतकर्ता ने उसे रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 15,000 रुपये उसके आवास स्थित निजी क्लिनिक में दिए।

bribe झारबडे ने बताया कि सोनी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।